Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विराट कोहली ने कहा- मां रोज कहती थी मैं कमजोर और बीमार हो रहा हूं, जबकि मैं विश्वास नहीं दिला पाता था कि फिट हूं

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मैं क्रिकेट के लिए फिट रहता हूं, लेकिन मां को लगता है कि कोई समस्या या बीमारी है। बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ लाइव चैट शो ‘ओपन नेट्स विद मयंक’ में कोहली शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर मां की तरह मेरी मां भी मेरे लिए टेंशन करती है और मैं उसे विश्वास नहीं दिला पाता कि यह मेरी फिटनेस है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोहली और मयंक के बीच लाइव चैट शो का वीडियो शेयर किया। बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा- सुनिए जब विराट कोहली ने फिटनेस की तैयारी शुरू की तब उनकी मां उनके बारे में क्या सोचती थी।

मां का बच्चे के लिए टेंशन करना आम बात
कोहली ने कहा, ‘‘मेरी मां कहती थी कि तू बड़ा कमजोर हो गया है। तू कुछ खाता क्यों नहीं है। यह आम बात है, क्योंकि हर मां अपने बच्चे के लिए ऐसा कहती है। यदि कोई बच्चा चबी नहीं है, तो मतलब उसके साथ कोई समस्या है या फिर बच्चा बीमारी है। मुझे मां को हर दूसरे दिन यह विश्वास दिलाना पड़ता था कि मैं बीमार नहीं हूं। मैं यह सब अच्छा खेलने के लिए कर रहा हूं।’’

मां को मना पाना बेहद मुश्किल
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मां को मना पाना बेहद मुश्किल था। कई बार यह सब मजेदार होता था, लेकिन जब आप हर अगले दिन सुनते हैं कि तू तो बीमार लग रहा है, तो यह दुखी करने वाला भी होता था। मां मेरी हर दिन की मेहनत पर बीमार कहकर पानी फेर देती थी। यह सब मेरे लिए कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन समय काफी अच्छा था।’’

कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए
कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। उन्होंने 27 शतक भी लगाए हैं। उनके नाम 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं। कोहली ने आईपीएल के 177 मैच में अब तक सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट अपनी मां सरोज कोहली के साथ किचन में चाय बनाते हुए। विराट कोहली 86 टेस्ट में 7240 और 248 वनडे में 11867 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो

https://ift.tt/2OTPoT8 by दैनिक भास्कर,,1733 via Dainik Bhaskar By :Buy all Brands Teniss Accessories Gawin Sports At Ver Cheap Rates

Post a Comment

0 Comments