खेल डेस्क. नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने बुधवार को वेटलिफ्टर सर्बजीत कौर को एंटी-डोपिंग नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया। सर्बजीत डोपिंग टेस्ट में फेल हो गईं। उन पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया। 28 दिसंबर को ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2017 में रजत पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर सीमा डोप भी टेस्ट में फेल हुई थीं। उन पर 4 साल का प्रतिबंध लगा है।
पंजाब की सर्बजीत ने फरवरी 2019 में महिलाओं के 71 किलोग्राम वर्ग में नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप जीती थी। नाडा ने उनका सैंपल इसी साल विशाखापट्टनम में हुए 34वें नेशलन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के दौरान लिया गया था।
सुमित सांगवान पर एक साल का प्रतिबंध
पूर्व ओलिंपियन बॉक्सर सुमित सांगवान भी डोप टेस्ट में फेल हुए। नाडा ने 27 दिसंबर को उन पर एक साल का बैन लगा दिया। 2012 लंदन ओलिंपिक में उतरने वाले सुमित का सैंपल अक्टूबर में नाडा ने लिया था। एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट सुमित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भी उतर चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2tCQX0A by Dainik Bhaskar,,327 via Dainik Bhaskar By :Buy all Brands Teniss Accessories Gawin Sports At Ver Cheap Rates
0 Comments