Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारतीय टीम श्रीलंका से अब तक कोई टी-20 सीरीज नहीं हारी, दो साल बाद फिर आमने-सामने

खेल डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अब तक कोई टी-20 सीरीज नहीं हारी। दोनों के बीच अब तक 6 सीरीज हुई। इनमें भारत को 5 में जीत मिली, जबकि एक श्रंखला ड्रॉ रही। दोनों टीमें दो साल बाद आमने-सामने हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिसंबर 2017 में 3 टी-20 की सीरीज में 3-0 से हराया था।

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टी-20 गुवाहाटी में 5 जनवरी, दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर और तीसरा मुकाबला 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 16 टी-20 हुए हैं। इनमें भारत ने 11 जीते, जबकि 5 में उसे हार मिली।

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा 14 मैच जीते

टीम इंडिया यदि सीरीज के सभी तीन मैच जीत लेती है तो श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 14 मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। फिलहाल, श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने 21 में से सबसे ज्यादा 13 मैच जीते हैं। 8 में उसे हार मिली।

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 289 रन बनाए

बल्लेबाज देश मैच रन
रोहित शर्मा भारत 15 289
विराट कोहली भारत 4 283
सुरेश रैना भारत 12 256
कुमार संगकारा श्रीलंका 4 235
महेंद्र सिंह धोनी भारत 14 213

भारत ने 2019 में 56%मैच जीते
दोनों टीमों के 2019 के रिकॉर्ड को देखें तो भारत ने सबसे ज्यादा 56% मैच जीते थे, जबकि श्रीलंका को 31% मुकाबलों में जीत मिली थी। भारतीय टीम ने पिछले साल 16 में से 9 टी-20 मुकाबले जीते। जबकि 7 में टीम को हार मिली।दूसरी ओर श्रीलंका ने 13 में से 4 मैच जीते और8 में हारे। एक मैच टाई रहा।

श्रीलंका के खिलाफ चहल के सबसे ज्यादा 14 विकेट

गेंदबाज देश मैच विकेट
युजवेंद्र चहल भारत 5 14
रविचंद्रन अश्विन भारत 6 13
दुश्मंथा चमीरा श्रीलंका 9 10
कुलदीप यादव भारत 4 8
हार्दिक पंड्या भारत 7 8

बुमराह और धवन टी-20 टीम में शामिल

इस सीरीज में चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है। वहीं, रोहित शर्मा को और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। मुख्य चनयकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था, ‘‘भारत के पास पर्याप्त बेंच स्ट्रेंथ हैं। किसी भी फॉर्मेट में अगले 6-7 सालों तक कोई परेशानी नहीं होगी।’’

मैथ्यूज की 18 महीने बाद टी-20 में वापसी
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 3 जनवरी को श्रीलंका की टीम घोषित की गई। तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टीम की कमान सौंपी गई। एंजेलो मैथ्यूज की 18 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज प्रदीप इंजरी के कारण नहीं चुने गए, जबकि शेहान जयसूर्या को बाहर किया गया है।

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुशल परेरा, गुनातिलका, अविष्का फर्नांडो, राजपक्सा, फर्नांडो, शनाका, मैथ्यूज, डिकेवला, कुशल मेंडिस, हसारंगे, संदाकन, धनंजया, कुमारा, इसरू उडाना, कासुन रजिता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs Sri Lanka, T20 series - IND Vs SL Head to Head stats, Matches, Results, Wins (Records)

https://ift.tt/2QmatqT by Dainik Bhaskar,,327 via Dainik Bhaskar By :Buy all Brands Teniss Accessories Gawin Sports At Ver Cheap Rates

Post a Comment

0 Comments