Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ममता-शेख हसीना बेल बजाकर आज डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत करेंगी, भारत की नजर सीरीज जीतने पर

खेल डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। टेस्ट इतिहास का यह 12वां और एसजी पिंक बॉल से खेले जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। यह पहली बार सर्दियों के मौसम में खेला जा रहा है। हेलिकॉप्टर्स के जरिए पिंक बॉल मैदान पर लाई जाएगी और दोनों टीमों के कप्तानों को सौंपी जाएगी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बेल बजाकर मैच की शुरुआत करेंगी। भारत ने 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच पारी और 130 रन से जीता था।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, हर कोई वहांहोगा। चायकाल के समय पूर्व कप्तान कार्ट में बैठकर मैदान के चक्कर लगाएंगे।’’ अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट के सवाल पर गांगुली ने कहा, ‘‘हम इस पर विचार करेंगे।’’

मैरी कॉम, अभिनव और सिंधु का सम्मान होगा
बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘‘चायकाल (पहले दिन) के दौरान म्यूजिकल परफॉर्मेस होगा और दिन के आखिर में सम्मान समारोह। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ओलिम्पिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और 6 बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मैरी कॉम को सम्मानित करेगा।’’

हेड-टू-हेड: बांग्लादेश के खिलाफ अजेय रहा है भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 10 टेस्ट हुए हैं। इनमें से 8 में भारत को जीत मिली है, जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए। दोनों टीमों के बीच ये 7वीं टेस्ट सीरीज है। इनमें सभी में वह अजेय रही है। भारत ने इंदौर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हराया था। मैच में 243 रन की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पिच और मौसम रिपोर्ट
पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी, खासकर तीसरे दिन से। कोलकाता में बारिश की संभावना बहुत कम है। आसमान में बादल रहने का अनुमान है। तापमान 18 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करना चाहेगी।

भारत-बांग्लादेश के बीच खेली गई सीरीज के नतीजे

साल सीरीज में टेस्ट मेजबान देश कौन जीता
2000 1 बांग्लादेश भारत 1-0 से जीता
2004 2 बांग्लादेश भारत 2-0 से जीता
2007 2 बांग्लादेश भारत 1-0 से जीता
2010 2 बांग्लादेश भारत 2-0 से जीता
2015 1 बांग्लादेश सीरीज ड्रॉ
2017 1 भारत भारत 1-0 से जीता

विराट 5 हजार रन से बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान होंगे
इस मैच में विराट कोहली अपना 32वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 5 हजार रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वे भारत के पहले और दुनिया के छठे क्रिकेटर बनेंगे। उनसे पहले ये कारनामा दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर और रिकी पॉन्टिंग, वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और स्टीफन फ्लेमिंग कर चुके हैं। विराट बतौर कप्तान अब तक 52 टेस्ट में 62.88 की औसत से 4968 रन बना चुके हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (60 मैच, 3454 रन) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान थे।

रोहित ने इसी मैदान पर वनडे में 264 रन की पारी खेली थी
रोहित शर्मा ने 2013 में ईडन गार्डंस में ही टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 177 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत भारत जीता और वेअपने पहले ही टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुने गए। रोहित ने इसी मैदान पर वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी 264 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा किया था। वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले वे इकलौते बल्लेबाज हैं।

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, शुभमन गिल।

बांग्लादेश टीम: मोमीनुल हक (कप्तान), अल-अमीन हुसैन, इमरुल कायेस, शदमान इस्लाम, सैफ हसन, महमूदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India vs Bangladesh, (IND Vs BAN) Pink Ball Day-Night Test Match, Day 1 Live: Kolkata Test Cricket Score Match Updates
India vs Bangladesh, (IND Vs BAN) Pink Ball Day-Night Test Match, Day 1 Live: Kolkata Test Cricket Score Match Updates

https://ift.tt/34c7CoW by Dainik Bhaskar,,327 via Dainik Bhaskar By :Buy all Brands Teniss Accessories Gawin Sports At Ver Cheap Rates

Post a Comment

0 Comments