खेल डेस्क. भारत पहली बार घरेलू मैदान पर बांग्लादेश से सीमित ओवर की द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा। दोनों देशों के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 7 नवंबर को राजकोट और तीसरा टी-20 10 नवंबर को नागपुर में होगा। बांग्लादेश की टीम 32 महीने बाद भारत में कोई सीरीज खेलेगी। पिछली बार टेस्ट सीरीज 0-1 से हारी थी।
सीरीज के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम देकर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई। इनके अलावा चोट से जूझ रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया। ऑलराउंडर शिवम दुबे को टी-20 में पहली बार मौका मिला, जबकि केरल के संजू सैमसन की चार साल बाद वापसी हुई। संजू ने एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टी-20 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, जिसमें 19 रन बनाए थे। वहीं, बांग्लादेश शाकिब अल हसन के बगैर खेलेगा।
मैच | कब | कहां |
पहला | 3 नवंबर | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
दूसरा | 7 नवंबर | सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट |
तीसरा | 10 नवंबर | विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर |
हेड-टू-हेड
भारत-बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 8 टी-20 खेले गए। इनमें भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी। भारत में दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी-20 23 मार्च 2016 को खेला गया था। यह वर्ल्ड कप का ग्रुप मैच था। मैच में भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से हराया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 18 मार्च 2018 को श्रीलंका के कोलंबो में खेला गया था। इसमें भारत ने 4 विकेट से जीता था।
रोहित बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
रोहित अब तक बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 8 मैच में 44.50 की औसत से 356 रन बनाए हैं। इनके बाद ओपनर शिखर धवन का नाम है, जिन्होंने 7 मैच में 26.57 की औसत से 186 रन बनाए। वहीं, भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने खिलाडियों में शब्बीर रहमान पहले बांग्लादेशी हैं। फिलहाल उनका चयन टीम में नहीं हुआ। इनके बाद मौजूद टीम में शामिल मुशफिकुर रहीम का नाम है, जिन्होंने 8 टी-20 में 33 की औसत से 165 रन बनाए।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।
बांग्लादेश टीम: महमूदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अमिनुल इस्लाम, अबु हैदर रॉनी, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्तफिजूर रहमान, शफिउल इस्लाम और तैजुल इस्लाम।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2C6G882 by Dainik Bhaskar via Dainik Bhaskar By :Buy all Brands Teniss Accessories Gawin Sports At Ver Cheap Rates
0 Comments