Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महिला-पुरुष टीमों के लिए प्राइज मनी बराबर करने वाला पहला देश बना ऑस्ट्रेलिया

खेल डेस्क. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी महिला और पुरुष, दोनों टीमों के लिए टी-20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी बराबर कर दी है। यानी अब अगले साल ऑस्ट्रेलिया में ही होने वाले वर्ल्ड टी-20 में चाहे ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम जीते या महिला टीम, दोनों को बराबर प्राइज मनी ही मिलेगी- करीब 11.4 करोड़ रुपए। ऐसा करने वाला वो क्रिकेट की दुनिया में पहला देश बन गया है। अब तक महिला टीमों को मिलने वाली प्राइज मनी, पुरुष टीमों की तुलना में कम थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को महिला वर्ल्ड टी-20 की प्राइज मनी में 320% का इजाफा किया था। इस इजाफे के बाद महिला टी-20 चैम्पियन को मिलने वाली राशि करीब 7.2 करोड़ रुपए तक पहुंची थी। हालांकि इसके बाद भी ये राशि पुरुष टी-20 चैम्पियन टीम को मिलने वाली राशि से कम थी। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को ऐलान कर दिया कि अगर उनकी महिला टीम टी-20 चैम्पियन बनती है तो सीए अपने पास से करीब 4.2 करोड़ रुपए देगा, ताकि ये राशि पुरुष चैम्पियन टीम को मिलने वाली राशि के बराबर रहे।

खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहन देना जरूरी है : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
वहीं ऑस्ट्रेलिया की अलावा किसी और देश की अगर पुरुष टीम जीती तो उन्हें 11.4 करोड़ और अगर महिला टीम जीती तो उसे 7.2 करोड़ रुपए मिलेंगे। सीए के हेड केविन रॉबर्ट्स ने कहा- 'हमारा उद्देश्य साफ है। हम नहीं चाहते कि पुरुष टीम को टी-20 चैम्पियन बनने पर जो राशि, उससे कुछ भी कम हमारी महिला टी-20 टीम को चैम्पियन बनने पर मिले। अब तक ये भी साफ हो चुका है कि महिला क्रिकेट दुनियाभर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसलिए खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहन देना जरूरी है।'

ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर
ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर है और अगले साल फरवरी में अपने ही देश में होने वाला वर्ल्ड टी-20 जीतने की मजबूत दावेदार भी। इससे पहले आईसीसी ये भी कह चुका है कि अगले महिला वर्ल्ड टी-20 के लिए कुल पर्स 14 करोड़ रुपए से बढ़ाकर करीब 25 करोड़ रुपए कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cricket Australia says Equal prize money for the Australia women's and men's winnings team

https://ift.tt/2Bj7TJO by Dainik Bhaskar via Dainik Bhaskar By :Buy all Brands Teniss Accessories Gawin Sports At Ver Cheap Rates

Post a Comment

0 Comments