Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आदिल खान की गोल की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच ड्रॉ कराया

कोलकाता. भारत और बांग्लादेश के बीच फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच 1-1 से बराबर रहा। यह भारत का ग्रुप ई में तीसरा क्वालिफायर मैच था। भारतीय टीम 2 ड्रॉ और एक हार के बाद 2 पाॅइंट लेकर चौथे नंबर पर है जबकि बांग्लादेश 3 मैच में दो हार, एक ड्रॉ के बाद एक पॉइंट के साथ पांचवें और आखिरी नंबर पर है। भारत का अगला मैच 14 नवंबर को अफगानिस्तान से होगा।

मैच के 42वें मिनट में बांग्लादेश के साद उद्दीन ने हेडर से गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। बांग्लादेश हाफ टाइम तक 1-0 से आगे था। मैच के 73वें मिनट में बांग्लादेश के जिबान ने भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत को चकमा दिया, लेकिन आदिल खान ने गोल बचा लिया।

भारत ने बांग्लादेश के पिछली बार 1999 में हराया था
इसके बाद आदिल ने 88वें मिनट में गोल कर भारत को बराबरी दिला दी। यह भारत और बांग्लादेश के बीच 29 मैचों में तीसरा ड्रॉ था। भारत ने 15 और बांग्लादेश ने 11 जीते हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच लगातार तीसरा ड्रॉ है। भारत को बांग्लादेश पर पिछली जीत 1999 और बांग्लादेश को पिछली जीत 2009 में मिली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India vs Bangladesh Fifa world cup qualifiers match draw in kolkata

https://ift.tt/2MmD79z by Dainik Bhaskar via Dainik Bhaskar By :Buy all Brands Teniss Accessories Gawin Sports At Ver Cheap Rates

Post a Comment

0 Comments