खेल डेस्क. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मौजूदा टी-20 बिग बैश सीजन से बाउंड्री काउंट नियम फाइनल में लागू नहीं करेगा। यह महिला और पुरुष दोनों लीग में लागू नहीं किया जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का फाइनल टाई रहा था। सुपर ओवर भी टाई रहने के बाद बाउंड्री काउंट नियम से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था। बिग बैश के फाइनल में यदि फाइनल का सुपर ओवर टाई रहता है तो तब तक मल्टीपल सुपर ओवर होंगे, जब तक कोई रिजल्ट नहीं आ जाता। वहीं अगर लीग मैच में किसी मैच में सुपर ओवर टाई रहता है तो दोनों टीमों को बराबर पॉइंट दिया जाएगा।
विमेंस बिग बैश लीग में दो बार मैच सुपर ओवर में टाई रहा था और बाउंड्री काउंट से विजेता निकाला गया था। अगर नॉकआउट मुकाबले में सुपर ओवर के बाद भी मैच टाई रहता है तो टेबल की टॉप टीम अगले राउंड में जाएगी। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होने हैं। ऐसे में अगर ये नियम सफल रहे तो ये आईसीसी इसे वर्ल्ड कप में लागू कर सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2mB7zSB by Dainik Bhaskar via Dainik Bhaskar By :Buy all Brands Teniss Accessories Gawin Sports At Ver Cheap Rates
0 Comments